गांव को नशा मुक्त बनाएंगी चौना की महिलाएं
पिथौरागढ़। मदकोट चौना गांव की महिला मंगल दल ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई है। कहा नशा समाज को खोखला कर रहा है। उन्होंने चौना को विकासखंड का पहला नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया है। चौना गांव में महिला मंगल दल का गठन हो गया है। सर्वसम्मति से खीला जेठा को अध्यक्ष व सुनीता चिराल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सचिव चन्द्रकला नेगी चिराल, उपसचिव मीना चिराल, कोषाध्यक्ष ममता मेहता व भागरथी जेष्ठा को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने की बात कही। कहा युवाओं में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जो समाज के हित में नहीं है। नशे के कारण सीमांत के कई परिवार तबाह हो चुके हैं। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा वह चौना को मुनस्यारी विकासखंड का नशा मुक्त गांव बनाकर ही दम लेंगी। इस दिशा में शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।