गांजली के ग्रामीणों ने किया सड़क के लिए प्रदर्शन

बागेश्वर। सड़क के लिए गांजली के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। चार साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर मनमानी के आरोप लगाए। साथ ही विभाग पर ऐसे लोगों को सह देने का आरोप मढ़ा है। डीएम से मामले की जांच कर सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की है। ग्राम प्रधान बालकृष्ण पांडे के नेतृत्व में गांजली के ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि करुली-बैंड-गांजली-बिजोरिया मोटर मार्ग का प्रथम चरण का कार्य 14 अगसत 2019 से शुरू हुआ। चार साल बीत जाने के बाद भी पांच किमी सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था। बाद में आयोग तथा लोनिवि के अधिकारी गांव पहुंचे। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने आंदोलन स्थगित किया। लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। विभाग एक साल से दोबारा निविदा कराने की बात कर रहा है। इस आशय का ग्रमाीणों ने एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। साथ ही समस्या का समाधान करने की मांग की। इस मौके पर बीडीसी सदस्य समेत आठ ग्रामीण मौजूद रहे।