भतरौजखान पुलिस ने गाँजे की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक लाख तिहत्तर हजार रूपये का गाॅजा बरामद

ऑपरेशन नया सवेरा पी0एन0मीणा की मुहीम से एनडीपीएस के तस्करों पर लगातार हो रही कार्यवाही

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत थाना भतरौजखान पुलिस ने क्रेटा में तीन व्यक्तियों के कब्जे से 43.190 किलोग्राम गाॅजा बरामद किया है। दिनाॅक- 18-19/07/2020 को थाना भतरौजखान की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स के उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त चौकी प्रभारी भिकियासैण, का0 विनोद नाथ, का0 शमीम अहमद, का0 महेन्द्र कुमार चौकी भिकियासैण द्वारा जैनल की ओर से रहे वाहन को चैक किये जाने पर वाहन संख्या यूके-18जी-5368 में सवार नितिन कुमार पुत्र प्रकाश सिंह निवासी- डाकिया, गुलाबो काशीपुर उ0सि0नगर, शुभम शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी- महेशपुरा, आर्यनगर काशीपुर, विमल चौहान पुत्र विनय कुमार निवासी- डाकिया गुलाबो काशीपुर के कब्जे से अवैध गाॅजा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस को देख तीनों अचानक भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उक्त तीनों अभियुक्तों से क्रमशः 12.450 किलोग्राम, 17.475 किलोग्राम तथा 13.265 किलोग्राम कुल- 43.190 किलोग्राम (कीमत- एक लाख तिहत्तर हजार रूपये लगभग) बरामद किया गया है। तीनों गाँजे की तस्करी कर सराईखेत से काशीपुर बेचने ले जा रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 18/2020 धारा- 20/22/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *