जी-20 के लिए पहुंचे मेहमानों का उत्तराखंड में जोरदार स्वागत

ऋषिकेश। जी-20 सम्मेलन के लिए उत्तराखंड पहुंचे विदेशी मेहमानों का बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। बुधवार को अलग-अलग देशों से कुल 62 विदेशी मेहमान यहां पहुंचे। एयरपोर्ट पर मेहमानों का तिलक लगाकर और तुलसी की माला पहनाकर स्वागत किया गया है। एयरपोर्ट के बाहर मेहमानों के स्वागत में कलाकारों ने छोलिया नृत्य किया। लोकनृत्य से विदेशी मेहमान अभिभूत नजर आए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर टर्मिनल के सामने मेहमानों के लिए स्वागत गेट बनाया गया। इससे होकर ही विदेशी मेहमान निकले। जौलीग्रांट एयरपोर्ट ग्राउंड में लोक कलाकारों ने विदेशी मेहमानों के आगमन पर लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान छोलिया नृत्य टीम के साथ मेहमानों ने फोटो भी खिंचवाईं। एयरपोर्ट के अलावा अलग-अलग स्थानों पर भी मेहमानों का स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से विदेशी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा के बीच 6 ट्रेवलर बस से नरेंद्रनगर ले जाया गया। मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान ने बताया कि विदेशी मेहमानों का सरकारी अधिकारियों की देखरेख में उनका स्वागत किया गया। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति का भी पूरा ध्यान रखा गया।
उत्तराखंड की लोक गायिका रेनू बाला ने बताया कि विदेशी मेहमान उत्तराखंड के कल्चर को नजदीक से देख सकें, इसके लिए उनकी सांस्कृतिक टीम ने स्वागत गान और नृत्य पेश किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी सोनिका, सीडीओ झरना कमठान, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, सीओ अनिल कुमार शर्मा, तहसीलदार मोहम्मद शादाब, कोतवाली निरीक्षक राजेश साह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!