एफआरआई निदेशक के खिलाफ प्रदर्शन रहा जारी
देहरादून। एफआरआई से 237 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने संस्थान निदेशक रेनू सिंह के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि 237 लोगों को नौकरी से निकाला गया उस समय तो संस्थान ने कहा था क बजट का अभाव है। लेकिन अब आंदोलन को तोड़ने के लिए कुछ लोगों को वापस रख लिया तो इसका बजट कहां से आया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सभी कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो मंच के कार्यकर्ताजगह-जगह चक्का जाम लगाने का काम करेंगे। यदि उसके बाद भी सुनाई नहीं होती है फिर मजबूरी में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। लेकिन आंदोलनकारी किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं है। इस अवसर पर लक्ष्मी देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, रानी देवी राष्ट्रीय महासचिव ,अजय शर्मा, नितिन कुमार, अमित कुमार, राहुल ठाकुर, राजीव कुमार , विजय कुमार, इंदर सिंह, नवनीत थापा ,राकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह ,प्रीतम सिंह, मुकेश कुमार, सुंदरलाल शर्मा, विजय प्रकाश ,दौलत सिंह ,विकास चंद्रा, आकाश ,पंकज भट्ट ,सुधीर कुमार, एडवोकेट सतीश कुमार ,एडवोकेट सागर कुमार ,एडवोकेट सूरज कुमार, ओम प्रकाश, विमला भारती, दीपिका आदि उपस्थित रहे।