वन विभाग की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा

वन विभाग की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा

इंदौर (आरएनएस)। एयरपोर्ट पर वन विभाग की जमीन पर वर्षो से अवैध कब्जा जारी है। वहीं कब्जाधारकों को नोटिस जारी होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में है। एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर चौराहा से पहले बायीं तरफ वन विभाग की एक हेक्टेयर जमीन पर ठेकेदारों व अन्य लोगों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है। विभाग इसे लगातार नजरअंदाज करता आ रहा है। विभाग ने इस साल करीब एक माह पहले कब्जाधारकों को हटने का नोटिस जारी किया था, लेकिन इन्हें हटाने की कार्रवाई अब तक नहीं हुई। वन विभाग के अनुसार उसकी लगभग एक हेक्टेयर जमीन पर खदान ठेकेदार ने मजदूरों को बसा रखा है। इसके अलावा सुपर कॉरिडोर निर्माण के बाद कुछ कब्जाधारकों ने पक्के निर्माण तक लिए। 20 साल में यह जानकारी विभागीय अफसरों तक कई बार पहुंची, लेकिन कार्रवाई की सुगबुगाहट शुरू होते ही थम जाती है।
(अनिल पुरोहित/अशफाक)

शेयर करें..