उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में वन दरोगा भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वन दरोगा की परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक(21 जुलाई को छोड़कर) आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। 9 दिनों में 18 पालियों में वन दरोगा परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। पहाड़ी क्षेत्रों में जहाँ कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा संपन्न की जाएंगी। प्रथम परीक्षा पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा और वहीं दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। आयोग द्वारा जल्द परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version