फोर्स न मिलने से नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण

हरिद्वार। पुलिस फोर्स नहीं मिलने के कारण मंगलवार को हाईवे से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अब बुधवार को शांतरशाह से पतंजलि योगपीठ तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सोमवार में एनएचएआई और राजस्व प्रशासन द्वारा रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित बढ़ेडी राजपूतान गांव के बाहर सड़क की पैमाइश कर 30 से ज्यादा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। एनएचएआई के लैंड सर्वेवर अतुल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस फोर्स नहीं मिलने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। बुधवार से कार्रवाई जारी रहेगी।