गैंगस्टर ऐक्ट के पांच फरार आरोपियों को दबोचा
रुडकी। लक्सर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर ऐक्ट के पांच फरार आरोपियों को खानपुर पुलिस ने दबोच लिया। पांचों के खिलाफ कोतवाली में चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है। पांचों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी देहात एसके सिंह ने खानपुर थाने में पत्रकार वार्ता कर बताया कि पिछले साल लक्सर के खेड़ी खुर्द और मुंडाखेड़ा कलां गांव के पांच युवकों को कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में इन्हें जमानत मिल गई थी। पांचों बदमाश इससे पहले भी शादी समारोह की बुकिंग कर लौट रहे लक्सर क्षेत्र के फोटोग्राफर के साथ हथियारों के बल पर की गई ड्रोन कैमरा व नगदी लूटने की घटना में भी शामिल रहे थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। पर इसके तुरंत बाद पांचों फरार हो गए थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ राजन सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। टीम ने सुबह तडक़े पांचों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ खानपुर पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे। बताया कि आरोपी शाहआलम उर्फ लाला पुत्र शाहिद, सलीम पुत्र इसरार, मोनिस पुत्र अशरफ, अंकित पुत्र धीर सिंह निवासीगण खेड़ी खुर्द और आसिफ पुत्र शाकिर निवासी मुंडाखेड़ा कलां (लक्सर) को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ व एसओ के अलावा एसआई उपेंद्र सिंह बिष्ट, आशीष नेगी, कल्पना शर्मा व सिपाही रविंद्र भंडारी, सुधीर चौधरी, विकास, शांति शर्मा व रीतू चौधरी शामिल थे। एसएसपी ने इन्हें ढाई हजार के इनाम की घोषणा भी की है।