परवाणू में ट्रक यूनियन में खड़े ट्रक में लगी आग

 

आरएनएस सोलन(परवाणू):  ट्रक यूनियन की पार्किंग में खड़े एक ट्रक में गत शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया।  आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। जानकारी के अनुसार परवाणू ट्रक यूनियन में एक अप्पलाइड फ़ॉर ट्रक नंबर एच पी 2021 टी/आर  9933 टी में अचानक आग लगी।

इसके साथ ही खड़े एक और अप्पलाइड फ़ॉर ट्रक एचआर 30 एफ -0159 जो कि माल भर कर खड़ा था उसकी तिरपाल में भी आग लग गई। ट्रक की तिरपाल जो समय से उतार कर मालवाहक ट्रक का तो बचाव हो गया परन्तु  ट्रक के केबिन में लगी आग बुझाने में समय लग गया।  जिससे ट्रक का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी ने दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। इसमें केवल नुकसान की रिपोर्ट दर्ज की गई है।


Exit mobile version