फायर फाइटिंग टीम ने दिया एसएसबी जवानों को प्रशिक्षण
पिथौरागढ़। 55वीं वाहिनी एसएसबी एंचोली में फायर फाइटिंग टीम की ओर से एसएसबी जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने आग लगने के कारण,सुरक्षा सहित अन्य जरुरी जानकारी दी। बताया कि ए श्रेणी की आग लकड़ी व कोयले में लगने वाली होती है जिसे पानी और पानी वाले अग्निशमन उपकरणों से बुझाया जा सकता है। बी श्रेणी की तेल जैसे पदार्थ में लगने वाली होती है जिसे झाग वाले अग्निशमन यंत्र से बुझाया जाता है। सी श्रेणी की आग गैस में लगने वाली होती है जिसे गैस वाले अग्निशमन यंत्र से बुझाया जाता है। डी श्रेणी की आग धातु या बिजली के तारों में लगने वाली होती है जिसे पाउडर वाले अग्निशमन यंत्र से बुझाया जाता है। इसके अलावा आग बुझाने,आग लगने के दौरान फंसे व्यक्तियों को बचाने के लिए प्रयुक्त विधियों को बताया। इस दौरान कार्यवाहक कमांडेट पंकज कुमार, सहायक कमांडेट समीर राणा, कुहिराम बनिया, निरीक्षक विकास बम्बेल, सहायक उपनिरीक्षक भरत चंद सहित अन्य जवान मौजूद रहे।