कोलकाता की एक कंपनी के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोलकाता की एक कंपनी के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सोलन(परवाणू):
 परवाणू थाना के तहत कोलकाता की एक कंपनी मैसर्ज अभय हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।  यह मामला सुशील गोयल पुत्र श्याम लाल गोयल मालिक मैसर्ज टोटल हेल्थ केयर प्लाट नंबर 17 गांव अम्बोटा सेक्टर 5 की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

पुलिस को दिये गये शिकायत पत्र में सुशील ने कोलकाता की कंपनी मालिकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टोटल हेल्थ केयर द्वारा   29,80,091 रुपये की मैडिसिन अभय हेल्थ केयर को  भेजी गई थी, परन्तु कंपनी ने अभी तक उस राशि का भुगतान नहीं किया है तथा  राशी का भुगतान करने हेतू फोन करने पर वह इन्हे डरा धमका रहे हैं।  इस संबंध में थाना परवाणु में दिनांक 26-06-21 को धारा 406,420,506, आईपीसी  के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।  डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

error: Share this page as it is...!!!!