फाइनेंस कंपनी पर घर कब्जाने का आरोप लगाया

रुड़की(आरएनएस)। कस्बा निवासी एक महिला ने कुछ अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ धक्का मुक्की करने और मकान पर कब्जाने का प्रयास करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। कस्बा निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 में उसके पति की मृत्यु हो गई थी। वह अपनी 14 वर्ष से बेटी के साथ मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है। कुछ अज्ञात लोग जो खुद को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताते हैं घर पर उस समय घुसे जब वह घर पर नहीं थी। उन्होंने बेटी के साथ धक्का मुक्की की और मकान के दूसरे फ्लोर पर ताला लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया। बेटी ने उसे सूचना दी तो वह पहुंची और कुछ मोहल्लेवासी भी वहां पर इकट्ठे हो गए।

Exit mobile version