
देहरादून(आरएनएस)। राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को दून विवि में सिल्वर स्क्रीन स्टोरीज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य स्तरीय फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार सोबन सिंह जीना विवि, अल्मोड़ा के पवन सिंह सामंत को उनकी फिल्म संस्कृति, उत्तराखंड की पहचान के लिए प्रदान किया गया। जबकि द्वितीय पुरस्कार दून विवि के मनन शर्मा को उनकी फिल्म उत्तराखंड के रचनाकार के लिए और तृतीय पुरस्कार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हैदर अली को उनकी फिल्म आईना के लिए दिया गया। विधायक विनोद चमोली ने युवाओं के रचनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए कह कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और पहचान को मजबूत करने में युवा वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा,कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, अनिल भारती, जयदेव भट्टाचार्य, प्रो. राजेश कुमार, डॉ. नितिन कुमार, श्वेता रावत, डॉ. सुनीत नैथानी, प्रो. गजेंद्र सिंह, प्रो. सुरेंद्र सूथार, सहित कई लोग मौजूद रहे।



