फिल्म नीति में संशोधन को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। फिल्म कंसलटेंट, अभिनेता सतीश शर्मा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नई फिल्मी नीति को लेकर ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में उन्होंने फिल्म नीति में अपने कुछ सुझाव दिए हैं। सतीश शर्मा के मुताबिक उत्तराखंड की नई फिल्म नीति को लेकर मुबईं, साउथ के फिल्मकारों में काफी उत्सुकता है। हाल के दिनों तक कई बड़े फिल्मी बैनर ने उत्तराखंड में अपनी फिल्मों को शूट किया है। यह सिलसिला लगातार बना रहना चाहिए। साथ ही स्थानीय फिल्मकारों को भी इस नीति में भरपूर प्रोत्साहन मिलना चाहिए। बाहरी फिल्मकारों का ध्यान उत्तराखंड में शूटिंग पर फोकस हो इसके लिए पॉलिसी में कुछ अमूलचूल बदलाव जरुरी हैं। ऐसे व्यक्ति को फिल्म बोर्ड का दायित्व देना चाहिए जो राज्य हित में कार्य कर सके। सिंगल स्क्रीन सिनेमा डिस्टीब्यूर को भी बोर्ड सदस्य बनाया जाना चाहिए। फिल्म निर्माओं को राज्य में 75 फीसदी फिल्म शूटिंग पर 100 फीसदी जीएसटी रिटर्न का लाभ देने, सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों को बचाने के लिए बिना शर्त सरकारी सहायता देने उनका पुनरुद्धार करने, पहाड़ी कस्बों में नए सिंगल स्क्रीन थिएटर और नए मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने, फिल्म निर्माताओं से किसी तरह का शुल्क न लिए जाने, एफआरआई जैसे परिसरों में फिल्म शूटिंग पर लिए जाने वाली धनराशि को समाप्त करने, डिजीटल रुप से ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों, वेबसीरिज व सीरियल्स को भी सब्सिडी देने, फिल्मों की सब्सिडी राशि दो करोड करने जैसे सुझाव दिए गए हैं।