06/09/2020
मामूली बात को लेकर जीजा-साले में मारपीट

मामूली बात को लेकर जीजा-साले में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को निजि मुचलके पर छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार दिलशाद गार्डन दिल्ली निवासी पुनीत सरीन बीते दिनों नैनीताल में अपने ससुराल आया था। शनिवार को पुनीत और उसका साला दीपक फत्र्याल बाजार गए थे। मल्लीताल बाजार में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। इसके बाद दोनों को कोतवाली ले जाया गया। इस बीच कोतवाली में देर रात तक दोनों हंगामा करते रहे। एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को निजि मुचलके पर छोड़ दिया है।