फौजी बनकर टाइल्स खरीदने का झांसा दे लगाया चूना

देहरादून। साइबर ठग ने सेना अफसर बताकर टाइल्स कारोबारी को 75 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर धोखाधड़ी को लेकर केदार सिंह निवासी नया गांव सेवला खुर्द ने तहरीर दी। उनका सप्लाई का काम है। 28 फरवरी को उनकी बेटी आकांक्षा दुकान पर थी। तभी कॉल आई। उसने खुद को सेना में बताते हुए कहा कि यूनिट में तीन हजार टाइल्स की जरूरत है। फोन पर रेट पूछा। डील फाइनल होने पर 25 हजार रुपये ऑनलाइन भेजने को कहा। पीड़ित के मोबाइल पर इसके बाद क्यूआर कोड भेजा। पीड़ित ने स्कैन किया तो उनके बैंक खाते से कुल 72 हजार रुपये कट गए। तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!