फास्ट फूड दुकान संचालक पर हमला

ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित नंबरदार फार्म में फास्ट फूड की दुकान के संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। दुकान के पास से गुजर रहे भाई ने यह देखा, तो आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल हालत में संचालक को अस्पताल पहुंचा गया। शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में दिल्ली फार्म निवासी सुनील रतूड़ी ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई राहुल नंबरदार फार्म में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। बेटी को स्कूल छोड़ते वक्त देखा कि भाई राहुल की दुकान में करीब दो दर्जन लोग घुसे हैं। आरोप है कि दीपक पुत्र गोविंद सिंह निवासी मानसरोवर, भट्टोवाला, ऋषिकेश ने अन्य लोगों के साथ भाई पर चाकू से हमला किया। उसके साथी भी रॉड से मारपीट कर रहे थे। आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाने पर वह सभी भाग खड़े हुए। सुनील ने बताया कि भाई राहुल की हालत नाजुक बनी हुई है। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि नामजद तहरीर पर दीपक और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version