फार्म हाउस में मृत मिले महिला और पुरुष के शव उनके परिजनों को सौंपे
देहरादून। लोअर कंडोली स्थित फार्म हाउस मृत मिले केयर टेकर और उसकी रिश्तेदारी में आने वाली महिला के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। मौत की असल वजह जाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उधर, दोनों का संपर्क पता लगाने के लिए पुलिस उनकी कॉल डिटेल रिपोर्ट भी मंगवा ली है। वैशाखवाली लोअर कंडोली स्थित फार्म हाउस में केयर टेकर अतर सिंह (51) निवासी कंडोली उनकी रिश्तेदारी में आने वाली कौशल्यास देवी (50) पत्नी स्व. भूराराम निवासी मथाड़ा, पीपली, कुरुक्षेत्र के शव सोमवार को मिले थे। मौके से पुलिस को नुआन की शीशी भी मिली और दोनों शवों के मुंह से झाग निकल रहे थे। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो जा रहा है। दोनों के एक साथ जान देने की वजह का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके फोनों के मोबाइल फोन की जांच करने के साथ ही कॉल डिटेल रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।