22/09/2022
फर्जीवाड़े से पानी कनेक्शन लेने पर केस

देहरादून। फर्जीवाड़े से पानी का कनेक्शन लेने के आरोपी पर जल संस्थान ने केस दर्ज कराया है। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता एसके विकास ने तहरीर दी। आरोप है कि विजयेश चंद नवानी ने फर्जीवाड़ा किया। उनके बारे में चंदशेखर शिमाल ने जल संस्थान को सूचना दी। इसके बाद जांच में पाया कि जिन दस्तावेजों के जरिए कनेक्शन लिया गया वह 2006 के बाद वैध नहीं थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़े में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।