फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

रुड़की।  पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कलियर क्षेत्र के दरगाह अब्दाल शाह रोड पर एक महिला पुलिस वर्दी में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर क्षेत्र में लोगों से ठगी कर रही थी। शक होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रही है और दुकानदारों पर रौब गालिब कर पैसे ऐंठ रही है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फर्जी महिला पुलिस अधिकारी को पकड़ लिया। पुलिस ने महिला को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम शबनम अंसारी निवासी संडोरा तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा बताया। किराना की दुकान स्वामी बद्री भगत, परवीन और फिरदौस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी किराने की दुकान पर आकर सामान को नकली बताते हुए धमकी देकर उन सभी से 11 हजार रुपये लिए। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि कलियर में फर्जी महिला पुलिस अधिकारी बन रही महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version