फर्जी खतौनी दिखाकर की 07 लाख की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)। फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो सगे भाइयों ने अपने चचेरे भाई से सात लाख की रकम ठग ली। पीड़ित पक्ष ने आरोपी भाइयों के खिलाफ थाना सिडकुल में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराते हुए आसिफ चौधरी पुत्र यूनुस सलीम निवासी शहीद नगर मेट्रो स्टेशन मेहता कंपाउंड चिकांबरपुर गाजियाबाद यूपी ने बताया कि उसे यहां कृषि भूमि खरीदनी थी। इसी दौरान उसके चचेरे भाइयों जुनैद और नावेद निवासी गाजियाबाद यूपी गांव आन्नेकी हेत्तमपुर में अपनी तीन बीघा जमीन होने का दावा किया। बकायदा जमीन की खतौनी भी दिखाई गई। यही नहीं अपना नाम भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज होने के प्रमाण दिए। आरोप है कि उसने भूमि देखने के बाद अपने भाइयों को सात लाख की रकम दे दी। हरिद्वार तहसील पहुंचकर भूमि की खतौनी की नकल निकलवाने पर उसे धोखाधड़ी का पता चला। सामने आया कि उसके भाइयों ने फर्जी खतौनी की नकल और राजस्व दस्तावेज उसे दिखाए थे। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।