फर्जी आईएएस ने गैंग के साथ मिलकर भूखंड हड़पा

हरिद्वार(आरएनएस)।  फर्जी आईएएस निहार कर्णवाल का नया कारनामा सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर एक कनखल की महिला ने उसके एवं गैंग के अन्य सदस्य पर धोखाधड़ी से भूखंड हड़प लेने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्जकराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में सीमा कौर पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी न्यू विष्णुगार्डन कालोनी निकट दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि उसने राजा गार्डन में वर्ष 2022 में एक भूखंड खरीदा था। पिछले साल खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए निहार कर्णवाल पुत्र राजेन्द्र कर्णवाल निवासी गली नंबर दो खन्नानगर और निशांत कुमार गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी आदर्श नगर निकट जगत पेट्रोल पंप ने उससे संपर्क साधकर उसका भूखंड चालीस लाख में बिकवा देने की बात कही थी। बकायदा डेढ़ लाख की रकम एडवांस दी गई थी। आरोप है कि जून माह में बैनामा कराने की बात कहते हुए भूखंड की गिफ्ट डीड सौरभ भाटिया पुत्र श्यामसुन्दर भाटिया निवासी जस्साराम रोड शिवमूर्ति गली श्रवणनाथ नगर के नाम करवा ली, उसकी एवज में तीस लाख का चेक दिया गया था। आरोप है कि चेक से भुगतान नहीं हो सका था, जिसके बाद फिर से एक चेक दिया गया। उस चेक से भी भुगतान नहीं हो सका। आरोप है कि निशांत कुमार गुप्ता, निहार कर्णवाल, निखिल बेनीवाल निवासी फेरुपुर रामखेड़ा और सौरभ भाटिया ने साजिश कर उसका भूखंड हड़प लिया है। उसे मालूम हुआ कि आरोपियों ने पूर्व में भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की हुई है। प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!