
नई दिल्ली (आरएनएस)। पीरागढ़ी में भी फर्जी कॉल सेंटर मामले में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कॉल सेंटर करीब तीन साल से चलाया जा रहा था। इसके माध्यम से अमरीकियों को ही निशाना बनाया जा रहा था। ये लोग अमरीकियों को ड्रग तस्करी के मामलों में कार्रवाई का फर्जी डर दिखाकर अपना शिकार बनाते थे। इन लोगों ने साढ़े चार हजार से ज्यादा अमरीकियों को अपने जाल में फंसाया और पिछले दो साल में उनसे 14 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की ठगी की।
साइबर सेल के मुताबिक सूचना मिलने पर साइबर सेल की टीम ने पीरागढ़ी में गुरुवार रात को छापा मारा था। रेड के बाद कॉल और कंप्यूटरों की जांच की गई तो सूचना एकदम पक्की निकली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल सेंटर चलाने का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था। हर रोज यहां स्टाफ आता था और काम करता था। कॉल सेंटर में काम करने वाले तमाम स्टाफ को यह पता था कि वह अमरीकियों को उनके सोशल सिक्यॉरिटी कोड के नाम पर धमका रहे हैं। उन्हें इस बात का बखूबी पता था कि वे जो कॉल सेंटर के माध्यम से कर रहे हैं वह क्राइम है। इसी वजह से उसके मास्टरमाइंड समेत स्टाफ को भी गिरफ्तार किया गया।