फर्जी बीमा पत्र तैयार कर फर्जीवाड़ा करने का आरोपी गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। फर्जी बीमा पत्र तैयार कर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुपहिया और चौपहिया वाहनों का बीमा कर कमीशन लेकर फर्जी बीमा प्रमाण पत्र देकर ठगी करने का काम करता था।
कोतवाली निरीक्षक हरिओमराज चौहान ने बताया कि चौरास सांकरौं निवासी दिवाकरनंद ने कोतवाली श्रीनगर में इस संदर्भ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना एसआई वेदप्रकाश को सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गठन कर आरोपी अतुल जोशी निवासी ग्राम सोनी सिल्काखाल कीर्तिनगर को सुराग व सर्विलांस के माध्यम से गोला बाजार श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में भी उसके द्वारा विभिन्न वाहन स्वामियों से कमीशन लेकर फर्जी बीमा प्रमाण पत्र तैयार किए गए। कुछ समय पहले एक वाहन चालक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर जब वाहन चालक द्वारा बीमा की रकम हेतु क्लेम किया गया तो बीमा कम्पनी द्वारा उसके बीमा प्रमाण पत्र की गहराई से जांच की गई। जांच के दौरान वह बीमा प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। पुलिस टीम में एसआई वेदप्रकाश, एसआई प्रदीप कुमार, आरक्षी जितेंद्र सिंह, हरीश, अरविंद राय, नरेश पंवार शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!