11/10/2022
फरार वारंटी को सहारनपुर से दबोचा

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी श्रवण कुमार पुत्र नकली राम निवासी ग्राम जगरोली रामपुर, मनिहारान, सहारनपुर को ऋषिकेश पुलिस ने 2018 में 210 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। इसके बाद कोर्ट से उसे जमानत मिल गई। लेकिन इसके बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। कोर्ट ने उसके खिलाफ जमानती व गैरजमानती वारंट भी जारी किए। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस बार पुलिस ने गैरजमानती वारंट के आधार पर आरोपी श्रवण को सहारनपुर से धर लिया। टीम में उपनिरीक्षक विनेश कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह और विकास शामिल रहे।