फरार हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। जमानत के बाद तारीख पर न जाने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कुछ दिनों पहले न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। मामला वर्ष 2010 का था, जब उमा शंकर पुत्र आनन्द प्रकाश निवासी जोगियामठ बड़ा बाजार हरिद्वार ने शिकायत कर बताया था कि उनके बेटे निशान्त की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दो आरोपी राहुल पुत्र किशन कौशिक निवासी हरकी पैड़ी हरिद्वार और अनिल पुत्र प्यारेलाल निवासी जोगियामंडी कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत पर अनिल बाहर आया था। लेकिन उसके बाद तारीख पर नहीं गया। जिसके बाद कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी अनिल को हरकी पैड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य वारंटी सुशांत मेहता पुत्र विनोद मेहता निवासी मौव निर्मला छावनी हरिद्वार, मेहरबान पुत्र सुबेदीन निवासी मोहल्ला सूरजनगर ज्वालापुर, गणेशी पत्नी चन्दू निवासी झलकारी बस्ती हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।