03/12/2023
फरार अभियुक्त के घर चस्पा किया कुर्की वारंट

पिथौरागढ़(आरएनएस)। एक रेस्टोरेंट से चोरी के आरोपी के पकड़ में नहीं आने के बाद पुलिस ने उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। मझेड़ा नाकोट के रविन्द्र कुमार पर नगर के एक रैस्टोरोन्ट में चोरी करने का आरोप है। मामले में धारा 380/452 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पुलिस ने कहा कि अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये बार बार जगह बदल रहा है ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पन्त के नेतृत्व में विवेचक उप निरीक्षक बसन्त पन्त ने पुलिस टीम के साथ न्यायालय से जारी 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की उद्घोषणा वारण्ट अभियुक्त के आवास में चस्पा किया । अब उसके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने पर अभियुक्त की सम्पत्ति कुर्की की जाएगी ।