
काशीपुर (आरएनएस)। ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर पुरानी फोटो वायरल करने के विवाद में ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि सास और ससुर के एक मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और उनके तीन पुत्रों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
घटना हरी नगर कॉलोनी, सिद्धा नानकमत्ता की है। पीड़िता सोनी, पत्नी शंकर विश्वास ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले विशाल विश्वास, आशीष विश्वास और विकास विश्वास, पुत्रगण विद्युत विश्वास ने उसकी पुरानी तस्वीर एडिट कर फेक आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इस घटना की जानकारी गुरुवार रात करीब नौ बजे सोनी ने अपने ससुर नितिन अरोड़ा उर्फ निक्कू (46) पुत्र महेंद्र सिंह और देवर दलजीत सिंह को दी। इसके बाद ससुर नितिन अरोड़ा, उनकी पत्नी अनीता विश्वास, मित्र मनजीत सिंह निवासी इटौआ, देवर दलजीत सिंह और सोनी, सभी आरोपियों के घर बातचीत के लिए पहुंचे।
आरोप है कि वहां पहुंचते ही आरोपी परिवार ने एक राय होकर लाठी-डंडों और वसूली (ईंट तोड़ने वाले औजार) से हमला कर दिया। हमले में नितिन अरोड़ा के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। बीच-बचाव करने गई सास अनीता विश्वास और मित्र मनजीत सिंह भी घायल हो गए।
घायल नितिन अरोड़ा को परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाद में उन्हें सितारगंज और फिर रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
 





