ऑनलाइन स्किट में फागू हेल्थकेयर की छात्राओं ने किया तीसरा स्थान हासिल

 

आरएनएस राजगढ़।  विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर ऑनलाइन स्किट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागू हेल्थकेयर की छात्राओं ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह जानकारी प्रधानाचार्या कांता चौहन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में स्किल्ट्री कंपनी  द्वारा समय-समय पर  विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। ऐसी ही एक प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही ओआरएस दिवस पर किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों से ओआरएस की महत्ता के ऊपर ऑनलाइन स्किट के लिए एंट्री मांगी गई, जिसमें रा.व.मा. विद्यालय फागू की छात्राओं ने भी भाग लिया। स्कूल में तैनात वोकेशनल ट्रेनर ममता तथा स्कूल के प्रधानाचार्या कांता चौहन ने  छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।