27/04/2024
फैक्ट्री से एलईडी टीवी चोरी करने वाला दबोचा
रुद्रपुर। फैक्ट्री से एलईडी टीवी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, डायनेमिक कॉलोनी निवासी प्रत्यूष निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 अप्रैल की रात उसकी प्रिंट फैक्ट्री में लगी एलईडी टीवी और 100 मीटर कॉपर की वायर चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने आरोपी मूल रूप से बरेली यूपी हाल शिमला पिस्तौर निवासी वीरपाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एलईडी टीवी और कॉपर की जली हुई तार बरामद हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।