22/04/2022
फैक्ट्री में आग से मशीनें और सामान जलकर राख

रुड़की। मंडावर गांव के समीप लगी प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि पास की एक अन्य फैक्ट्री की भी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मंडावर क्षेत्र में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किसी तरह दमकम टीम ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री संचालक चोली शहाबुद्दीनपुर निवासी इसराइल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक उनका सारा सामान और मशीनें जलकर राख हो गई। दमकल इंचार्ज जेपी बहुगुणा ने बताया कि आग ज्यादा होने पर दमकल की दो गाड़ियां भगवानपुर से और एक गाड़ी रुड़की से बुलाई गई थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।