फेसबुक पर जीजा बनकर युवक से एक लाख की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)। सोशल मीडिया पर सक्रिय ठग अब रिश्तेदारों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठग रहे है। ताजा मामला रानीपुर का है, जहां एक युवक से फेसबुक पर उसका जीजा बनकर एक लाख रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति गंगावार के मुताबिक, सलेमपुर स्थित चौहान मार्केट निवासी मोहम्मद तौसीब पुत्र हाजी हसन ने पुलिस को बताया कि 8 अगस्त को फेसबुक पर उनके पास एक आईडी से मैसेज आया। उस आईडी पर उनके जीजा की फोटो लगी थी। मैसेज करने वाले ने बातचीत के दौरान खुद को उनका जीजा बताते हुए फेसबुक कॉल भी किया, लेकिन कॉल उठाने की बजाय नेटवर्क की समस्या का बहाना बनाया। इसके बाद आरोपी ने पैसों की जरूरत बताई और तौसीब से मदद मांगी। भरोसा कर उन्होंने चार ट्रांजेक्शन में कुल एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। धोखाधड़ी का पता तब चला जब गले दिन तक उसको कोई मैसेज नहीं आया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज कराया है।