फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, पेड़ से बांधकर पीटा; दोनों पक्षों पर क्रॉस मुकदमा

काशीपुर। खरमासी कॉलोनी निवासी एक युवक को फेसबुक फ्रेंड से मिलने जाना भारी पड़ गया। युवक ने महिला के जेठ और बहनोई पर पेड़ से बांधकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर, महिला के परिजनों ने युवक पर घर में जबरन घुसने, अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना 13 अप्रैल की रात की है। खरमासी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार पुत्र बनारसी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी कुछ दिन पहले फेसबुक पर गड्ढा कॉलोनी निवासी नीतू नाम की महिला से दोस्ती हुई थी। उसी सिलसिले में वह 13 अप्रैल की रात नीतू से मिलने उसके घर गया था और घर के बाहर खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान महिला का जेठ रामपाल और बहनोई वहां आ पहुंचे। अनिल का आरोप है कि दोनों ने उसे जबरन पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और बुरी तरह पीटा। बाद में उसे छोड़ दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, गड्ढा कॉलोनी निवासी रामपाल पुत्र वीरपाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अनिल कुमार बिना इजाजत के उसके मृतक भाई की पत्नी के कमरे में घुस आया। शोरगुल सुनकर जब वह वहां पहुंचा, तो देखा कि अनिल महिला से अभद्रता कर रहा था। आरोप है कि उसे रोकने की कोशिश की तो अनिल ने मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज कर वहां से भाग गया।

कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीरों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के आरोपों की पुष्टि के बाद ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!