फांसी पर लटका मिला युवक का शव

काशीपुर। लंबे समय से अकेले रह रहे एक व्यक्ति का शव एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी नासिर हुसैन (38) पुत्र हबीब नूर पांच भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। बताया जाता है अविवाहित नासिर हुसैन मकान के एक हिस्से में झोपड़ीनुमा कमरे में अकेला रहा करता था। जबकि मकान के दूसरे हिस्से में उसकी बहन रहती है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य अलग मकान में रहते हैं। बताया जाता है नासिर अकसर रहमत शाह बाबा की मजार के आसपास घूमता-फिरता रहता था। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे पड़ोसियों ने उसे झोपड़ी में फांसी के फंदे पर झूलता देखा। गले में गमछा नुमा कपड़े से फंदा लगा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने जानकारी जुटाई। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने मृतक नासिर के शरीर पर चोंट के निशान होने के चलते हत्या की आशंका जताई है। साथ ही बताया झोपड़ी में रखा सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था। वहीं नासरि की जेब से रुपये भी गायब थे। साथ ही लोगों का मानना है कि वह अपनी जिंदगी मौज-मस्ती से काट रहा था तो फांसी क्यों और कैसे लगा सकता है? वहीं बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजन अगर हत्या की आशंका जता रहे हैं तो तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!