ईवीएम और पोस्टल बैलेट की मतगणना का दिया प्रशिक्षण

पौड़ी(आरएनएस)।  लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर प्रेक्षागृह पौड़ी में गुरुवार को मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों को ईवीएम और पोस्टल बैलेट की मतगणना के बारे में प्रशिक्षण दिया किया। प्रशिक्षण में 846 कार्मिकों ने भाग लिया। जिसमें ईवीएम के 436 और पोस्टल बैलेट के 410 कार्मिक शामिल थे।प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि डाक मत पत्रों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। इसके 30 मिनट के बाद ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम और पोस्टल बैलेट का प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से प्राप्त करें, जिससे मतगणना के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। कहा कि सभी कर्मचारी मतगणना के दिन सुबह 6 बजे अपने परिचय पत्र व ड्यूटी आदेश के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाए। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कर्मचारियों का यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ईवीएम दीपक रावत, पोस्टल बैलेट अमरेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!