इंजीनियर के बंद मकान से लाखों के जेवरात-नगदी चोरी

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत बरोटीवाला गांव में चोरों ने औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करने करने वाले इंजीनियर के बंद मकान को चोरों ने खंगाल दिया। चोर बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये की नगदी चुरा ले गए। परिजनों की सूचना पर घर पहुंचे इंजीनियर ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही पुलिस को चोरी की तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है गई। बरोटीवाला निवासी कुलदीप सिंह पंवार पुत्र महेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बरोटीवाला में उसका मकान है। बताया कि वह खुद हरिद्वार स्थित एक कंपनी में इंजीनियर हैं। घर के समीप ही एक और मकान में माता-पिता रहते हैं। बताया कि शनिवार शाम को चोरों ने उसके बंद घर के ताले तोड़कर पूरे घर को खंगाला। बताया कि चोरों ने आलमारी की तिजोरी तोड़कर उसमें रखे जेवरात सोने की चेन, अंगूठी, बच्चों के कान के सोने के चार कुंडल, दो जोड़ी चांदी की पायजेब और दो लाख रुपये नगदी उड़ा ले गये। रविवार सुबह जब उसके माता-पिता मकान की देखभाल करने गये तो घर के ताले टूटे मिले। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हाल में जेल से जमानत पर छूटे चोरी के आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीमे गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है।