अब होंगे समय से पहले रिटायर

केंद्र सरकार ने अपने सभी विभागों से कहा है कि उनके अधीन कार्य करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों जो 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं उनकी समीक्षा करें और उनका सेवा रजिस्टर्ड रिकॉर्ड तैयार रखें। इस प्रक्रिया में अक्षम और भ्रष्ट कर्मियों की पहचान कर जनहित में उन्हें समय से पहले रिटायर किया जाए। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश सभी विभागों के सचिवों को भेज दिया है जिसमें 56j के तहत उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा की जाएगी जिनकी आयु 50 से 55 वर्ष की है अथवा जिनके द्वारा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली गई है।

शेयर करें..