02/08/2020
संदिग्ध परिस्थितियों में नौकरी पर गया कर्मचारी लापता

हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी पर गया कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। कर्मचारी के पिता ने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। घटना 8 जून की है। जब हरेंद्र का पुत्र सचिन कुमार (32) वर्ष निवासी जटवाड़ा पोस्ट खुजेडा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर हाल सिडकुल की एक कंपनी में ड्यूटी के लिए गया था। लेकिन वह घर वापस नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद चल रहा हैं। रिश्तेदारी और संबंधित ठिकानों पर तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला जो बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।