ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दृष्टिगत अवकाश 

आरएनएस ब्यूरो सोलन।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने 30 अक्तूबर, 2021 को हरियाणा राज्य के 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दृष्टिगत सोलन जिला में कार्य करने वाले उन व्यक्तियों के लिए विशेष वैतनिक अवकाश घोषित किया है जो 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं। दैनिकभोगी कर्मचारियों के लिए भी विशेष वैतनिक अवकाश होगा।
इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत हरियाणा राज्य के 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उन पंजीकृत मतदाताओं को ही विशेष वैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा जो सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से प्राप्त यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि कर्मचारी ने मतदान किया है।

error: Share this page as it is...!!!!