एलिवेटेड हाईवे और रिंग रोड से सड़कों को जोड़ने की मांग

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मंगलवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। विधायक ने दिल्ली हाईवे पर सीतापुर से संस्कृत अकादमी तक ऐलिवेटेड रोड बनाने, हरिद्वार-लक्सर हाईवे को रिंग रोड से जोड़ने के लिए जगजीतपुर में कनेक्टिंग रोड बनाए जाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से बातचीत कर स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। विधायक ने बताया कि सीतापुर ज्वालापुर हाईवे रेड लाइट पर छह रास्ते आपस में मिलते है। इस कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की समस्या के निस्तारण के लिए ज्वालापुर हाईवे रेड लाइट से संस्कृत अकादमी तक एलिवेटेड हाईवे का निर्माण जरूरी है।


Exit mobile version