05/08/2020
बुजुर्ग ने शारदा में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया

चम्पावत। शारदा घाट निवासी एक बुजुर्ग ने बुधवार सुबह शारदा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। लेकिन जल पुलिस की तैराक टीम ने बुजुर्ग को बचा लिया। जानकारी के मुताबिक शारदा घाट निवासी 80 वर्षीय ख्यालीराम ने नदी में छलांग लगा ली। बुजुर्ग ने बताया कि वह कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के चलते काफी परेशान हैं और आमदनी को लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता रहता है। घर का प्रत्येक सदस्य हर रोज उन्हें कोसता रहता है। जिस कारण उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की सोची। लेकिन समय रहते जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान और उसके साथियों ने बुजुर्ग को डूबने से बचा लिया।