एकांतवास पूरा करने के बाद मैदान में उतरेंगे सीएम

देहरादून। कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एकांतवास पूरा करने के बाद मैदान में उतरेंगे। इसके लिए पहले ही सभी आला अधिकारियों को सभी जरूरी तैयारी मुकम्मल करने का फरमान जारी कर दिया गया है।
इसके अनुसार, मुख्यमंत्री जिलों के दौरों पर निकलेंगे और इस दौरान उनकी विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने की योजना है। इसलिए विभागीय सचिवों से प्रस्तावित उद्घाटनों और शिलान्यासों की सूची तलब की गई है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री की योजना पूरे प्रदेश का ताबड़तोड़ दौरे करने की थी, लेकिन मैदान में उतरने से पहले ही वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्होंने बीजापुर स्थित सेफहाउस को अपना एकांतवास बना रखा है और वहीं से आला अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में उनके एकांतवास की अवधि खत्म हो जाएगी। इसके बाद वह जरूरी एहतियात के साथ फील्ड में नजर आ सकते हैं। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के जिलास्तरीय दौरों को लेकर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


Exit mobile version