एक सितंबर से निकलेगी प्रदेश में सैन्य सम्मान यात्रा

देहरादून। सैनिक परिवारों और शहीदों के सम्मान में एक सितंबर से प्रदेश में सैन्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही सैन्यधाम के निर्माण के लिए उनके आंगन की मिट्टी एकत्र की जाएगी। सैन्यधाम का निर्माण मई 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
गुरुवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सैन्यधाम के निर्माण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने धाम के निर्माण से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि आंवटन के म्यूटेशन और हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा। अधिकारियों को एक बार पुन: स्थल का मौका मुआयना कर आगे की कर्यावाही के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम पीएम और उनका स्वयं का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और धाम एक तरह से मन्दिर होता है और मन्दिर सैन्यधाम में वीर शहीदों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम में फौज के विभाग, टैंक, तोपें, शहीदों के चित्र, उनकी वीर गाथाएं अंकित करवाई जायेगी। यहां बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसंवत सिंह के मन्दिर भी बनाये जाएंगे, जिससे हमारी आने वाली पीढियां प्ररेणा लेंगी और उनके भीतर भी देशसेवा करने का जज्बा पैदा होगा। इस मौके पर सीएम के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, डीएम डॉ. आर राजेश कुमार, अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत, प्रबन्ध निदेशक उपनल ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा, डीएफओ मसूरी कहकशां नसीम, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर केबी चन्द्र, एमडी पेयजल उदयराज, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version