एक सप्ताह से बीएसएनएल में इंटरनेट की समस्या

विकासनगर। बीएसएनएल में पिछले एक सप्ताह से लगातार नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। अपराह्न तीन से पांच बजे तक लगातार नेटवर्क न आने से उपभोक्ता परेशान हैं। बीएसएनएल विभाग का कहना है कि तकनीकी खामी के कारण समस्या आ रही है।
विकासनगर में एक सप्ताह से लगातार इंटरनेट की समस्या बनी है। दोपहर बाद रोज इंटरनेट बंद हो रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट समस्या के कारण उपभोक्ताओं को इंटरनेट से सबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। खासकर व्यावसायिक कार्यों में लोगों को दिक्कतें हो रही है। स्थानीय निवासी रविंद्र कुमार, चंदन सिंह, मेहर सिंह, रमेश चंद्र, विपिन कुमार आदि का कहना है कि कई बार दूर संचार विभाग से इंटरनेट सेवा में सुधार करने की मांग की गयी है। लेकिन इंटरनेट सेवा में सुधार न आने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकांश सरकारी, गैर सरकारी विभागों खासकर तहसील, सिंचाई विभाग, ऊर्जा निगम, शिक्षा विभाग, खंड विकास कार्यालय, विभिन्न बैंक और उनके एटीएम बीएसएनएल के इंटरनेट से जुड़े हैं। जिसके चलते सरकारी विभागों का कामकाज ठप रहने के साथ ही बैंकों का कामकाज भी बाधित रहता है। इसके अलावा एटीएम भी बंद पड़ने से लोग लेनदेन नहीं कर पाते हैं। विभाग के अवर अभियंता एनएस नेगी का कहना है कि तकनीकी समस्या है, जिसको ठीक किया जा रहा है।