एक साल से अधिक समय से गुमशुदा बालिका रामनगर से बरामद

अल्मोड़ा। एएचटीयू अल्मोड़ा ने करीब सवा साल से गुमशुदा बालिका को रामनगर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। गुमशुदा बालिका रामनगर में नौकरी कर रही थी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामलों में गुमशुदाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 10-11-2022 को थाना सल्ट में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बालिका की गुमशुदगी के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, जिस पर थाना सल्ट में एफआईआर पंजीकृत की गई थी। एएचटीयू प्रभारी, थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा मीना आर्या के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अल्मोड़ा द्वारा गुमशुदा बालिका के बारे में जानकारी जुटाकर रविवार 11 फरवरी को रामनगर नैनीताल से सकुशल बरामद किया गया। बालिका ने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी, जो वर्तमान में नौकरी कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा बालिका को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में एएचटीयू प्रभारी व थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या, कांस्टेबल अनिल कुमार, महिला कांस्टेबल दशरथी सीपाल शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version