एक माह से छात्र को नहीं तलाश पाई पुलिस

हल्द्वानी। एक महीने से लापता छात्र को पुलिस अब तक तलाशने में नाकाम रही है। वहीं दूसरी तरफ काठगोदाम पुलिस पर लापरवाही और अनावश्यक तौर पर परेशान करने की शिकायत कुमाऊं आयुक्त तक पहुंची चुकी है। परिजनों का आरोप है कि चुनाव के चलते पुलिस छात्र को तलाशने में लापरवाही कर रही है।
जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा स्थित शिवपुरी निवासी 15 वर्षीय छात्र भास्कर 17 फरवरी की सुबह 8:30 बजे से लापता है। पुलिस की शुरुआती जांच में उसे सीसीटीवी फुटेज में शीतला माता मंदिर की तरफ जाते देखा गया था। दो दोस्तों ने उससे मिलने की बात भी स्वीकारी थी। अभी तक मामले की जांच में काठगोदाम पुलिस को दो कर्मचारी जुटे थे। भास्कर के भाई विनोद तिवारी का आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। इधर, शनिवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के पास भास्कर के परिजन और उसके दोस्तों के परिवार वाले भी पहुंचे। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर ठीक से जांच न करने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरे पक्ष ने पूछताछ के नाम पर अना‌वश्यक परेशान करने का आरोप। कुमाऊं कमिश्नर को पता चला कि पुलिस ने कुछ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आयुक्त से बातचीत में कई बातें सामने आईं जिनके जवाब पुलिस के पास नहीं थे। आयुक्त ने बताया कि वह इस मामले में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से जांच में तेजी लाने को कहा जाएगा।