एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का आरोप

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

रुड़की(आरएनएस)।  पुलिस के अनुसार शेखवाला ग्रंट मानुबास गांव निवासी अर्जुन सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन के माध्यम से राजस्थान स्थित एक पशु डेरी से गाय खरीदने का विचार किया था। व्हाट्सएप पर फोटो देखकर ग्रामीण ने गाय की कीमत एक लाख रुपये डेरी संचालक के खाते में जमा कराई थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीण को न तो पैसे वापस मिल पाए और न ही गाय मिली।


शेयर करें