बरेली में कपड़े की दुकान, बेचने निकला चरस

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट के पर्यवेक्षण में 21 जून को कपकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांन्ति/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान कर्मी मोटर मार्ग पर गासू पुल से लगभग 100 मीटर आगे एक व्यक्ति खिलाफ राम (29वर्ष) पुत्र हर राम निवासी – तीख डौला थाना कपकोट जनपद बागेश्वर के कब्जे से 1.144 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना कपकोट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि मेरी बरेली में कपड़े की दुकान है, मैं अपने आस-पास के गांवों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर बरेली में ऊंचे दामों में बेचता हूँ। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य, कॉन्स्टेबल विपिन जोशी, चा0 विजय चन्द्र शामिल रहे। उक्त पुलिस टीम के उत्सावर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000 रूपये नकद पुस्स्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version