‘एक कोशिश’ समूह ने किया युवाओं को स्वरोजगार से जुडऩे को प्रेरित

अल्मोड़ा। एक कोशिश युवा समूह भंटी के युवा ग्रामीणों को स्वरोजगार से जुडऩे को प्रेरित कर रहे है। ग्रामीणों को फल, सब्जियां, दाल, मसालों के उत्पादन के लिए निशुल्क पौधे, बीज, खेती के उपकरण व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समूह से जुड़े युवाओं ने सोमवार को भंटी के प्रांगण में ग्रामीणों संग बैठक आयोजित की। इस दौरान पहले चरण में ग्रीन इंफॉर्मेशन ग्रुप के तहत कटहल के पेड़ गांव में वितरित किए गए। साथ ही संस्था द्वारा चकबंदी के तहत समूह में कार्य करने का निर्णय लिया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि गांव बचाओ, पलायन रोको के तहत शहरों में कार्य कर रहे युवाओं को एकजुट कर गांव में रह रहे परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए फल, सब्जी, प्रोत्साहित कर रही है। संस्था द्वारा 15 हजार 500 की आर्थिक सहायता गांव में रह रहे विभिन्न जरूरतमंद परिवारों को देने के साथ रोहित जोशी के इलाज को पांच हजार, अनूप रावत को 2100 की राशी दी गई है। इस अवसर पर 200 कटहल, तीन बेलपत्र, दो हरसिंगार के पौधे रामनगर नर्सरी से मंगवा कर ग्रामीणों को वितरित किए गए। यहां प्रधान प्रकाश आर्य, पूरन सिंह, प्रकाश जोशी ,जगदीश जोशी ,भुवन जोशी ,विनोद, एलडी जोशी, जगदीश सती, महेश ,संदीप, दीपक ,गोपाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version